गहमर इण्टर कालेज,गहमर गाजीपुर गाजीपुर के इस पेज पर आपका स्वागत् करता हॅॅू। यह विद्यालय न सिर्फ जनपद का बल्कि पूरे पूर्वान्चल में अपनी गुणवत्तापरक शिक्षा व अनुशासन के लिए अग्रगण्य है। इस विद्यालय से उत्तीर्ण विद्यार्थी शासन,प्रशासन,राजनिति ,समाजसेवा सहित अनेक विधाओं में देश-विदेश में उच्वपदस्थ रहते हुए विद्यालय के शुभेच्छु बने हुए हैं।
गौरवशाली परम्परा के अनुरूप से मेरे कर्यभार ग्रहण करने से लेकर अद्यतन शिक्षा-विद्यार्थी -शिक्षक में समन्वय स्थापित करते हुए अनुशासन के साथ स्तरीय शिक्षण की दिशा में लगातार प्रयास जारी है।
मानविकी, विज्ञान एवं व्यावसायिक वर्ग में योग्य अध्यापकों द्वारा शिक्षण के कारण यह विद्यालय विद्यार्थियों एवं अभिभावकों में अपनी गरिमा एवं विश्वास कायम किये हुए है।
शिक्षण के साथ साथ विद्यार्थियों के चतुर्दिक विकास के लिए खेल कूद सहित अन्य शिक्षणेत्तर गतिविधियों पर भी विशेष ध्यान दिया जाता है। एन0सी0सी0 स्काउट,खेल, सांस्कृतिक कार्याक्रम इत्यादि के द्वारा विद्यार्थियों के व्याक्तित्व में निखार के सतत प्रयास चलते रहते है।
शासन के निर्देशों के अनुपालन के साथ-साथ अपेक्षाकृत पिछड़े और गरीब विद्याथियों को संवेदनशीलता के साथ शिक्षा ग्रहण करने का अवसर दिया जाता है। उपलब्ध सीमित संसाधनों में उत्कृष्ठ शिक्षा उपलब्ध कराने के प्रयास में आप सभी के सकारात्मक सहयोग का स्वागत है।